लखनऊ-टेढ़ी पुलिया रिंग रोड पर मिट्टी का कहर — अगर हुआ कोई हादसा तो , जिम्मेदार कौन?

🟥 टेढ़ी पुलिया रिंग रोड पर मिट्टी का कहर — अगर हुआ कोई हादसा तो , जिम्मेदार कौन?
लखनऊ। टेढ़ी पुलिया रिंग रोड स्थित विन पैलेस के सामने फ्लाईओवर के मुहाने पर सड़क पर बिखरी मिट्टी अब दुर्घटनाओं का कारण बन रही है।
शनिवार की सुबह यहां कई दोपहिया वाहन फिसलकर गिर पड़े, जिसमें कई लोग मामूली रूप से घायल हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मिट्टी खुले डंफरों और ओवरलोडेड ट्रालियों से गिरकर सड़क पर जमा हुई है, जिसकी समय पर सफाई नहीं की गई।
स्थानीय निवासी समाज सेवी विवेक शर्मा का कहना है —
“यह जगह रोज़ हादसे का अड्डा बन चुकी है, लेकिन न तो नगर निगम जाग रहा है और न ही ट्रैफिक पुलिस।”
सड़क पर जमा मिट्टी के कारण वाहनों की पकड़ फिसल रही है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। बारिश होने पर यही मिट्टी कीचड़ में बदलकर और भी खतरनाक स्थिति पैदा कर देती है।
जनता का सवाल है कि जब नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस को यह क्षेत्र “संवेदनशील मोड़” के रूप में ज्ञात है, तो ओवरलोडेड और खुले वाहनों की आवाजाही पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही?
🟠 जनहित में मांग:
- ओवरलोडेड व बिना ढके हुए मिट्टी, बालू और मोरंग ढोने वाले वाहनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।
- रिंग रोड व टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर के नीचे और आसपास की सड़कों से तुरंत मिट्टी हटाकर फिसलन रोकी जाए।
- संबंधित विभागों को ऐसे हादसों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।
समाज सेवी विवेक शर्मा का कहना है कि यदि यह लापरवाही जारी रही तो कोई बड़ा हादसा होना तय है।
👉 नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस से अपील है कि इस जनहित मामले पर तुरंत कार्रवाई करें, वरना जनता की सुरक्षा खतरे में बनी रहेगी।



