विधायक ने स्वच्छ पेयजल, प्रकाश, सुरक्षा, टॉयलेट और हेल्पलाइन स्टॉल की पुख्ता व्यवस्था के दिए निर्देश” – मैदान में लगे अवरोधक पेड़ और लोहे के पुराने पानी के टैंक को हटाने के निर्देश दिए

विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने छठ पूजा स्थल “कुकरैल बैराज” की तैयारियों का निरीक्षण किया*
– “विधायक ने स्वच्छ पेयजल, प्रकाश, सुरक्षा, टॉयलेट और हेल्पलाइन स्टॉल की पुख्ता व्यवस्था के दिए निर्देश”
– मैदान में लगे अवरोधक पेड़ और लोहे के पुराने पानी के टैंक को हटाने के निर्देश दिए
लखनऊ। 24 अक्टूबर 2025
लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ओ. पी. श्रीवास्तव ने आज छठ महापर्व (25 से 28 अक्टूबर) की तैयारियों को लेकर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख छठ पूजा स्थल कुकरैल बैराज का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक श्रीवास्तव ने कुकरैल नदी तट (बैराज क्षेत्र) में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए सभी स्थलों पर स्वच्छ पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, साउंड सिस्टम और महिला-पुरुषों के लिए पृथक मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कुकरैल बैराज क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान विधायक श्रीवास्तव ने मैदान में लगे अवरोधक पेड़ और लोहे के पुराने पानी के टैंक को हटाने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही में कोई रुकावट न हो। उन्होंने निर्देशित किया कि CCTV कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम (अनाउंसमेंट व्यवस्था), बड़ा पंडाल, हेल्पलाइन स्टॉल और सुरक्षा बलों की उपस्थिति के साथ पूरे क्षेत्र की चौकसी की जाए।
इस अवसर पर नगर निगम, सिंचाई विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक श्रीवास्तव ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर समय से तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वी विधानसभा के उन सभी पार्कों और तालाबों में, जहाँ स्थानीय नागरिक सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करते हैं, वहाँ सफाई, प्रकाश और पेयजल व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि किसी श्रद्धालु को असुविधा न हो।
विधायक श्रीवास्तव ने कहा “छठ पर्व आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक है। यह हम सभी का दायित्व है कि श्रद्धालु निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें और त्योहार का वातावरण स्वच्छ, सुरक्षित एवं श्रद्धामय बना रहे।”
लखनऊ महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सीता नेगी जी, मंडल अध्यक्ष Narendra Singh Deori जी, Sumit Khanna जी, पार्षद Ramkumar Verma जी, पार्षद प्रतिनिधि दीपक तिवारी जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद राम अजय जी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।



