कुर्सी रोड बेहटा से टेढ़ी पुलिया चौराहे तक सड़क सिक्स लेन करने की मांग — विधायक नीरज बोरा ने रक्षामंत्री को लिखा पत्र

कुर्सी रोड बेहटा से टेढ़ी पुलिया चौराहे तक सड़क सिक्स लेन करने की मांग — विधायक नीरज बोरा ने रक्षामंत्री को लिखा पत्र
लखनऊ।
ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा ने विधायक नीरज बोरा से मुलाकात कर कुर्सी रोड बेहटा से टेढ़ी पुलिया चौराहे तक सड़क को सिक्स लेन किए जाने की मांग उठाई।
महासचिव विवेक शर्मा ने इस संबंध में एक पत्र विधायक नीरज बोरा को सौंपा, जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक ने रक्षामंत्री को पत्र लिखकर उक्त सड़क को सिक्स लेन में परिवर्तित कराने का अनुरोध किया।
इससे पूर्व ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति द्वारा भी मुख्यमंत्री, रक्षामंत्री और मण्डलायुक्त को इसी मांग को लेकर पत्र भेजा जा चुका है। संस्था का कहना है कि इस मार्ग पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और जाम की स्थिति बनी रहती है। सिक्स लेन सड़क बनने से क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा।



