गोरखपुर-CM योगी ने लगाया जनता दरबार सुनी जनता की समस्याएं

गोरखपुर।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। प्रदेश के कोने-कोने से पहुँचे नागरिकों ने अपने आवेदन मुख्यमंत्री जी को सौंपे और अपनी व्यक्तिगत तथा सामूहिक समस्याओं से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और उपस्थित अधिकारियों को सभी प्रकरणों के त्वरित, निष्पक्ष और पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों से कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिलों में आयोजित होने वाले तहसील दिवस, समाधान दिवस और जनसुनवाई कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए ताकि किसी को राजधानी तक आने की आवश्यकता न पड़े।
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग शामिल हुए, जिनकी समस्याएं भूमि विवाद, पुलिस कार्रवाई, आवास, बिजली, स्वास्थ्य एवं रोजगार से संबंधित थीं। मुख्यमंत्री जी ने प्रत्येक आवेदक को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और परिणाम शीघ्र सामने आएंगे।
जनता दर्शन के दौरान गोरखनाथ मंदिर परिसर में अनुशासन, व्यवस्था और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस संवाद कार्यक्रम ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि प्रदेश सरकार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनने और हल करने के लिए सदैव तत्पर है।
#UPCM #YogiAdityanath #JantaDarshanUP #Gorakhpur #GoodGovernance


