लखनऊ पूर्वी विधानसभा में विकास का नया अध्याय — विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव द्वारा दो दिनों में आठ स्थानों पर ताबड़तोड़ शिलान्यास
सड़क, नाली और पार्क सौंदर्यीकरण कार्यों से क्षेत्र में निखरेगा विकास और जनसुविधा का नया स्वरूप

लखनऊ पूर्वी विधानसभा में विकास का नया अध्याय — विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव द्वारा दो दिनों में आठ स्थानों पर ताबड़तोड़ शिलान्यास
- सड़क, नाली और पार्क सौंदर्यीकरण कार्यों से क्षेत्र में निखरेगा विकास और जनसुविधा का नया स्वरूप
लखनऊ, 12 अक्टूबर 2025।
लखनऊ पूर्वी विधानसभा में विकास कार्यों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। बीते दो दिनों में विधायक श्री ओ.पी. श्रीवास्तव जी के कर-कमलों से आठ विभिन्न स्थानों पर सड़कों, नालियों तथा पार्कों के सौंदर्यीकरण से संबंधित विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इन कार्यों का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर आधारभूत सुविधाएँ, स्वच्छ वातावरण और सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराना है।
विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि “विकास का हर कदम जनता की भागीदारी और कार्यकर्ताओं की निष्ठा से ही संभव है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र को साकार करना ही हमारा लक्ष्य है।”
पहले दिन शनिवार को विधायक श्रीवास्तव ने शंकरपुरवा वार्ड-प्रथम, शिवानी विहार कॉलोनी (कल्याणपुर) में सड़कों एवं नालियों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंडल-2 अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह देवड़ी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री के.पी. सिंह, पार्षद प्रतिनिधि श्री दीपक तिवारी एवं पूर्व पार्षद श्री राम अजय सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
इसी दिन लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड स्थित तुलसीदास पार्क में सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास भी किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. सी.बी. पांडे, डॉ. संदीप तिवारी, लखनऊ महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सीता नेगी, पार्षद श्री भूपेंद्र शर्मा और मंडल अध्यक्ष सुश्री रीना चौरसिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
विकास का दूसरा नाम है ओपी श्रीवास्तव
अगले दिन रविवार को विधायक श्रीवास्तव ने छह नए स्थलों पर ताबड़तोड़ शिलान्यास किए।
कार्यक्रम की शुरुआत शंकरपुरवा द्वितीय वार्ड, अलकापुरी से हुई, जहाँ इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण कार्यों की शुरुआत हुई। इसके बाद विज्ञानपुरी, महानगर (पीली कॉलोनी) में इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।
इसके पश्चात लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड स्थित मंगलम पार्क में सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ हुआ। इसी क्रम में बी-ब्लॉक, इंदिरा नगर स्थित हिमांशु मिश्रा पार्क में पार्क की परिधि दीवार की मरम्मत, इंटरलॉकिंग और रंगाई-पुताई कार्यों का शुभारंभ किया गया।
आगे बढ़ते हुए, इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड, कंचनपुर मटियारी में रजत पीजी कॉलेज के समीप सन सिटी कॉलोनी में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया, जबकि दिन का समापन मैथिलीशरण गुप्त वार्ड, इंदिरा नगर स्थित मेजर रणवीर सिंह बिष्ट पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य से हुआ।
इन सभी कार्यों में स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जनभागीदारी से विकास की दिशा में ठोस कदम
विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि “लखनऊ पूर्वी विधानसभा के हर वार्ड में सड़क, नाली, प्रकाश और हरियाली जैसे मूलभूत ढांचे को सुदृढ़ करना हमारा संकल्प है। जनता की अपेक्षाओं को धरातल पर उतारने के लिए हमारी पूरी टीम समर्पित है।”
उन्होंने आगे कहा कि “विकास कार्यों की निगरानी नियमित रूप से की जाएगी ताकि गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित हो सके। हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक वातावरण में जीवन जीने का अवसर मिले।”
स्थानीय निवासियों ने विधायक के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सतत विकास से क्षेत्र की सूरत बदलेगी और लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा।
इन सभी आठ विकास कार्यों के पूरा होने के बाद क्षेत्र की सुंदरता, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे लखनऊ पूर्वी विधानसभा ‘स्मार्ट और स्वच्छ क्षेत्र’ के रूप में उदाहरण प्रस्तुत करेगी।



