मिशन शक्ति अभियान के तहत गुडंबा सीएचसी में लगा स्वास्थ्य कैंप, महिला आरक्षियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

मिशन शक्ति अभियान के तहत गुडंबा सीएचसी में लगा स्वास्थ्य कैंप, महिला आरक्षियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

लखनऊ। बुधवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गुडंबा में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम ने थाना गुडंबा की महिला आरक्षियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं का वितरण भी किया।
शिविर के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. दीपक सिंह ने महिला आरक्षियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और नियमित जांच व संतुलित जीवनशैली पर जोर दिया। वहीं महिला आरक्षियों ने उपस्थित महिला स्टाफ को महिला सुरक्षा और जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
इस अवसर पर SHO गुडंबा प्रभातेश कुमार, मo उo निo सावित्री सिंह, मo उo निo पम्मी नायक, उo निo अजय शंकर पाण्डेय, हेo काo राजीव यादव, मo काo मनीषा चौरसिया, मo काo शशि चौहान और मo काo आरती देवी मौजूद रहे।
अधीक्षक डॉ. दीपक सिंह ने बताया कि गुडंबा सीएचसी पर प्रतिदिन 250 से 300 मरीजों को नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है। यहाँ नि:शुल्क जांचें, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और NCD स्क्रिनिंग सहित तमाम स्वास्थ्य सेवाएं आमजन को प्रदान की जाती हैं।
शिविर के सफल आयोजन के बाद महिला आरक्षियों और चिकित्सा स्टाफ ने मिशन शक्ति अभियान को महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक पहल बताया।



