लखनऊ-गुडंबा सीएचसी के सौजन्य से CISF यूनिट (ISRO) परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण

CISF यूनिट (ISRO) जानकीपुरम में लगा स्वास्थ्य कैंप, महिलाओं व बच्चों का हुआ परीक्षण
लखनऊ। आज दिनांक 30 सितंबर 2025 को CISF Unit (ISRO) जानकीपुरम, लखनऊ में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सहायक कमांडेंट एन.एन. मीना के अनुरोध पर किया गया, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गुडंबा ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
कैंप में महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनम गौतम, स्टाफ नर्स कुमारी तनु सिंह एवं फार्मासिस्ट की टीम ने मौजूद महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान आवश्यक परामर्श के साथ-साथ जीवन रक्षक दवाइयों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया।
स्वास्थ्य कैंप में विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया। डॉक्टरों ने उपस्थित महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार और स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया। वहीं बच्चों के लिए टीकाकरण और पोषण संबंधी जानकारियाँ भी साझा की गईं।
कार्यक्रम के दौरान CISF अधिकारियों ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुडंबा की चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त किया। सहायक कमांडेंट एन.एन. मीना ने कहा कि “मिशन शक्ति” के तहत आयोजित यह पहल महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।



