लखनऊ-बिजली विभाग की लापरवाही: मासूम कर्मियों की जान पर मंडरा रहा खतरा-शटडाउन की अनदेखी

बिजली विभाग की लापरवाही: मासूम कर्मियों की जान पर मंडरा रहा खतरा-शटडाउन की अनदेखी
लखनऊ, 29 सितम्बर 2025।
रितेश श्रीवस्तव-ऋतुराज
दुबग्गा क्षेत्र में शनिवार शाम सात बजे हाईटेंशन लाइन की खराबी को दूर करते समय एक संविदा कर्मी धीरज गौतम (29) करंट से झुलसकर नीचे गिर गया। घायल कर्मी का दाहिने हाथ की सर्जरी शनिवार देर रात हुई।
स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का आरोप है कि जेहटा फीडर का शटडाउन नहीं लेने की वजह से करंट दौड़ गया। अधिकारी भी इस मामले की जांच कर रहे हैं कि अचानक बिजली चालू कैसे हो गई।
विभागीय लापरवाही और अकुशल कर्मियों का मामला
यह घटना उजागर करती है कि लखनऊ के किसी भी डिवीजन या उपकेंद्र के लाइनमैन बिना सुरक्षा उपकरण और प्रशिक्षित कर्मियों के काम करते हैं।
कुशल लाइनमैन की जगह अकुशल या प्रशिक्षित न होने वाले कर्मी को पोल पर काम कराया जा रहा है।
पहले भी बीकेटी सहित कई डिवीजन में इसी तरह हादसा हो चुका है।उच्चाधिकारियों की जवाबदेही पर सवाल
_यूपीपीसीएल के चैयरमैन और मध्यांचल एमडी पर सवाल उठ रहे हैं कि क्यों संविदा कर्मियों की सुरक्षा और प्रशिक्षण पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा।_
विभाग में अक्सर शटडाउन की अनदेखी, नशेबाजी और गैर-जिम्मेदारी जैसी स्थितियां सामने आती हैं, जिससे कर्मियों की जान जोखिम में पड़ती है।
पीड़ित परिजन और कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि अब विभाग सख्त कदम उठाए, प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करे और सभी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण प्रदान करे।
अकुशल कर्मियों को पोल पर काम कराने की जिम्मेदारी विभाग पर भारी



