लखनऊ-त्योहारी सीजन में भी लापरवाही, LDA के सृष्टि अपार्टमेंट में अंधेरा नही सुनते अभियंता

जानकीपुरम विस्तार : सृष्टि अपार्टमेंट परिसर अंधेरे में डूबा, LDA की लापरवाही उजागर
लखनऊ।
जानकीपुरम विस्तार स्थित सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटियों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। आवंटियों का कहना है कि जब उनसे अनुरक्षण शुल्क पूरा-पूरा वसूला जा रहा है तो सुविधा आधी-अधूरी क्यों दी जा रही है।
बताया गया कि अपार्टमेंट परिसर में बने ब्लॉकों के कॉमन एरिया और बेसमेंट की लाइटें पिछले एक वर्ष से खराब पड़ी हैं, लेकिन विभाग द्वारा मरम्मत नहीं कराई गई। इस वजह से त्योहारों के मौसम में भी ब्लॉकों के फ्लोर अंधेरे में डूबे रहते हैं।
विवेक शर्मा -समाज सेवी

अपार्टमेंट के निवासी समाज सेवी विवेक शर्मा का आरोप है कि LDA के विद्युत यांत्रिक विभाग के अभियंता बार-बार आश्वासन तो देते हैं, परंतु कार्यवाही नहीं करते। लगातार प्रार्थना पत्र, ईमेल, व्हाट्सएप संदेश और फोन कॉल के माध्यम से समस्या उठाई गई, लेकिन अब तक समाधान नहीं हो पाया।
निवासियों ने सवाल उठाया कि जब तक अपूर्ण कार्यों, अधूरी प्रकाश व्यवस्था और रुकी परियोजनाओं को दुरुस्त नहीं किया जाएगा, तब तक “हैंडओवर लेकर स्वयं रखरखाव करने” की बात कैसे व्यावहारिक हो सकती है।
परिसरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से LDA मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।



