लखनऊ

कुर्सी रोड चौड़ीकरण की मांग को लेकर ग्रेटर लखनऊ महासमिति के विवेक शर्मा ने मुख्यमंत्री को भेजा निवेदन

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज


कुर्सी रोड चौड़ीकरण की मांग को लेकर महासमिति ने मुख्यमंत्री को भेजा निवेदन

लखनऊ: ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को आईजीआरएस के माध्यम से कुर्सी रोड, बेहटा से लेकर टेढ़ी पुलिया चौराहे तक सड़क के चौड़ीकरण की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया है। महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा ने कहा है कि मौजूदा फोर-लेन (डिवाइडेड कैरिजवे) सड़क प्रतिदिन लगभग 1 लाख वाहनों का भार सह रही है, जबकि पीसीयू (Passenger Car Unit) मानक के अनुसार यह क्षमता केवल 18,000 से 35,000 वाहनों तक की है।

 

निवेदन में बताया गया है कि इंडियन रोड कांग्रेस (IRC) के अनुसार सड़क चौड़ीकरण के मानक सड़क की गति, यातायात की मात्रा, और आसपास के भूभाग के आधार पर निर्धारित किए जाते हैं। सड़क के चौड़ीकरण से न केवल यातायात की सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि क्षेत्रवासियों को आने वाले समय में होने वाली जनसमस्याओं से भी बचाया जा सकेगा।

महासचिव शर्मा ने कहा कि नाइट सफारी और अन्य विकास परियोजनाओं के कारण कुर्सी रोड पर भविष्य में अत्याधिक वाहनों का दबाव और बढ़ेगा, जिससे यातायात जाम की समस्या गंभीर रूप ले सकती है। इसके लिए 4 लेन सड़क को 6 लेन में परिवर्तित करना और कैरिजवे की चौड़ाई बढ़ाना आवश्यक है। इसके अलावा, तीव्र मोड़ों और आवासीय व वाणिज्यिक क्षेत्रों में फुटपाथ का विस्तार भी पीड़ित यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि यह कार्य जनहित और शहर के सुचारू यातायात के लिए शीघ्र प्रारंभ किया जाए। महासमिति ने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही सड़क चौड़ीकरण की योजना को मंजूरी देकर क्षेत्रवासियों की समस्याओं का स्थायी समाधान करेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button