सीएचसी गुडंबा में स्वास्थ्य शिविर : 239 मरीजों की जांच, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों पर विशेष फोकस”

“सीएचसी गुडंबा में स्वास्थ्य शिविर : 239 मरीजों की जांच, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों पर विशेष फोकस”

- “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत हुआ आयोजन”
- “गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच और नवजातों का टीकाकरण”
- “टीबी, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की स्क्रीनिंग हुई”
- “70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के बने आयुष्मान कार्ड, 20 आभा आईडी भी जारी”
सीएचसी गुडंबा में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर
“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के क्रम में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गुडंबा में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों ने भाग लेकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. दीपक सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य को केंद्र में रखकर आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार में पुरुष भले ही कमाई करता है, लेकिन अधिकांश जिम्मेदारियां महिला के कंधों पर होती हैं। यदि महिला स्वस्थ रहती है तो परिवार का संपूर्ण स्वास्थ्य और बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित रहता है। यही कारण है कि इस अभियान को पोषण माह के साथ जोड़ा गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ बाल विकास पुष्टाहार (आईसीडीएस) व अन्य विभाग भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
शिविर में कुल 239 रोगियों की ओपीडी दर्ज की गई। इसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों व नवजात शिशुओं का टीकाकरण किया गया। इसके अतिरिक्त टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग और दवाओं का वितरण किया गया। 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) जैसे उच्च रक्तचाप और डायबिटीज की जांच की गई। साथ ही नाक-कान-गला, नेत्र रोग और चर्म रोग विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं।
विशेष पहल के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, वहीं 20 नए आभा आईडी भी बनाए गए। शिविर के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित जांच कराने और पोषणयुक्त आहार लेने के लिए भी जागरूक किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, तथा सीएचसी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने इस शिविर को उपयोगी बताते हुए प्रशासन और विभागीय टीम का आभार व्यक्त किया।



