लखनऊ
एलडीए में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन कल-नए मंडलायुक्त सुनेंगे समस्या

एलडीए में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन कल
शहरी क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु लखनऊ विकास प्राधिकरण में कल नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम दिनांक 30 सितम्बर 2025 को एलडीए के कमेटी हॉल में आयोजित होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत करेंगे। नागरिक सुविधा दिवस प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा, जिसमें शहरी क्षेत्र के निवासी अपनी समस्याओं और शिकायतों को सीधे अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे।
एलडीए प्रशासन का कहना है कि इस अवसर पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा, ताकि लोगों को उनके अधिकारों और सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े।



