रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
सीएचसी चिनहट पर वृहद् स्वास्थ्य शिविर आयोजित

लखनऊ, 25 सितम्बर 2025।
जनपद में 17 सितम्बर से शुरू हुआ सशक्त नारी, स्वस्थ परिवार अभियान लगातार जारी है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसी कड़ी में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चिनहट पर वृहद् स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विधायक बक्शी का तालाब योगेश शुक्ला ने किया।
उद्घाटन अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और उनकी पहुँच सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में महिलाओं को केंद्र में रखकर उनके स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पोषण अभियान के साथ इसे जोड़ने से इसकी उपयोगिता और भी बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के साथ आईसीडीएस एवं अन्य विभाग भी इसमें सहयोग कर रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. बी. सिंह ने बताया कि अभियान के तहत जनपद की सभी शहरी एवं ग्रामीण सीएचसी और अन्य स्वास्थ्य इकाइयों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें प्रसव पूर्व जांच, महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण, परिवार नियोजन और पोषण संबंधी परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही टीबी, डायबिटीज़ और उच्च रक्तचाप जैसे गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है।
चिनहट सीएचसी पर लगे इस शिविर में कुल 401 मरीजों ने लाभ लिया। इनमें 105 एएनसी जांच, दो आकस्मिक और दो सामान्य प्रसव हुए तथा पाँच आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
शिविर में लोकबंधु राजनारायण चिकित्सालय के नाक-कान-गला और नेत्र रोग विभाग के चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं दीं। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद अरुण कुमार राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल कुमार पांडे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, सीएचसी अधीक्षक डॉ. ज्योति कामले, डीसीपीएम विष्णु प्रताप, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी नितेश कुमार सिंह, चीफ फार्मासिस्ट दिनेश पांडे सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Back to top button