नगर निगम जोन सात में जर्जर सड़कों से आमजन परेशान, अभियंताओं की लापरवाही उजागर

जर्जर सड़कों से आमजन परेशान, अभियंताओं की लापरवाही उजागर
लखनऊ।
अभियंत्रण खंड जोन-7 की लापरवाही अब आम नागरिकों पर भारी पड़ रही है। सड़क मरम्मत के नाम पर हर साल लाखों–करोड़ों रुपये खर्च दिखाए जाते हैं, लेकिन जमीनी हालात इससे बिल्कुल उलट हैं।
आदिल नगर स्थित MD पैलेस की साइड लेन लगभग एक वर्ष से टूटी पड़ी है, लेकिन आज तक उसकी मरम्मत नहीं हुई। नागरिकों ने कई बार शिकायतें कीं, पर अभियंताओं की निष्क्रियता के कारण सड़क चलने लायक भी नहीं बन पाई।
इसी तरह शंकरपुरवा वार्ड (द्वितीय) की ज्यादातर सड़कें भी बदहाली का शिकार हैं। स्थानीय लोग रोजाना धूल, गड्ढों और जलभराव से जूझते हैं।
जनता का आरोप है कि राजनैतिक पैठ और उच्च कृपा प्राप्त अभियंता सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर रहे हैं और वास्तविक मरम्मत कार्य से बचते हैं।
क्षेत्रवासियों ने नगर निगम लखनऊ से मांग की है कि जल्द से जल्द जर्जर सड़कों की मरम्मत कराई जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।



