लखनऊ-नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने इन्द्रप्रस्थ कालोनी में किया एंटी-लार्वा छिड़काव
⭐ स्टार न्यूज़ भारत की खबर का असर

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
⭐ स्टार न्यूज़ भारत की खबर का असर
नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने इन्द्रप्रस्थ कालोनी में किया एंटी-लार्वा छिड़काव
लखनऊ। स्टार न्यूज़ भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है। नगर निगम सीमा में पहली बार शामिल जानकीपुरम तृतीय वार्ड के कुर्सी रोड स्थित इन्द्रप्रस्थ कालोनी में जलभराव के कारण संचारी रोगों के फैलने की आशंका जताई जा रही थी।
इलाके के स्थानीय लोगों ने यह समस्या स्टार न्यूज़ भारत के साथ साझा की थी, जिसे प्रमुखता से प्रसारित किया गया। खबर सामने आने के बाद नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग तुरंत सक्रिय हो गए।

जोन-3 के जोनल सैनेटरी अधिकारी जितेंद्र गांधी के निर्देश पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्येंद्र नाथ ने ड्रोन की मदद से कॉलोनी के तालाब व खाली पड़े प्लॉटों में एंटी-लार्वा का छिड़काव कराया। वहीं, गुडंबा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. दीपक सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर उन स्थानों पर दवा का छिड़काव करवाया जहाँ ड्रोन नहीं पहुँच सका।
स्थानीय निवासियों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और स्टार न्यूज़ भारत का आभार व्यक्त किया।



