✨ रिफा-ए-आम क्लब से हटे अवैध कब्जे, अब मिलेगा विकास और आधुनिक सुविधाओं का तोहफ़ा ✨
अवैध अध्यासियों को विस्थापन नीति के तहत आवंटित हुए प्रधानमंत्री आवास

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज;;;;;;;;
✨ रिफा-ए-आम क्लब से हटे अवैध कब्जे, अब मिलेगा विकास और आधुनिक सुविधाओं का तोहफ़ा ✨
- 🏠 अवैध अध्यासियों को विस्थापन नीति के तहत आवंटित हुए प्रधानमंत्री आवास
- 🚚 परिवारों को गृहस्थी के सामान के साथ बसंतकुंज योजना में कराया गया शिफ्ट
- 🏗️ क्लब परिसर में होगा सौंदर्यीकरण, मैरिज हॉल, कैफेटेरिया और स्पोर्ट्स सुविधाओं का निर्माण
लखनऊ। वजीरगंज स्थित ऐतिहासिक रिफा-ए-आम क्लब से सोमवार को एलडीए की टीम ने विरोध के बीच बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे हटवा दिए। सड़क किनारे बनी झुग्गियों व टीनशेड दुकानों को भी ध्वस्त कर परिसर को कब्जा मुक्त कराया गया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अब क्लब परिसर में सिविल, हॉर्टीकल्चर व लाइटिंग सहित कई विकास कार्य कराए जाएंगे, जिससे शहरवासियों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकें।

एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि 2 लाख 18 हजार वर्गफुट में फैला यह क्लब नजूल संपत्ति है। 1985 में इसकी लीज अवधि समाप्त होने के बाद इसे एलडीए को सौंपा गया था। भवन पुराना और जर्जर हो चुका था। उपाध्यक्ष ने निरीक्षण कर स्पष्ट किया था कि अवैध कब्जों को हटाकर यहां विकास कार्य होंगे।
कब्जाधारियों को 25 अगस्त तक समय दिया गया था। समय सीमा पूरी होने पर अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। पुलिस बल की मौजूदगी में विरोध के बावजूद अभियान शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराया गया।
🏡 पुनर्वास की मिसाल :
कब्जा करने वाले 22 दुकानदारों और 10 परिवारों को हटाया गया। झुग्गियों और टीनशेड में रहने वालों को विस्थापन नीति के तहत बसंतकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास आवंटित कर परिवार समेत शिफ्ट कराया गया।
🚧 बाउंड्रीवॉल निर्माण शुरू :
परिसर को सुरक्षित करने के लिए बाउंड्रीवॉल का निर्माण शुरू करा दिया गया है। आने वाले समय में यहां मैरिज हॉल, कैफेटेरिया, स्पोर्ट्स ज़ोन और ग्रीन एरिया जैसी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
✨ इस कदम से न केवल ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित किया जा सकेगा, बल्कि लखनऊवासियों को एक नया मनोरंजन व सामुदायिक स्थल भी मिलेगा।



