लखनऊ
नगर निगम ने अवैध कब्जों से मुक्त कराई करोड़ों की भूमि

📰 अवैध कब्जों से मुक्त कराई गई करोड़ों की भूमि
लखनऊ।
नगर आयुक्त गौरव कुमार एवं अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह के आदेश पर गुरुवार को अलीनगर सुनहरा, तहसील-सरोजनी नगर, में बड़ी कार्रवाई की गई।
प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति रामेश्वर प्रसाद और तहसीलदार अरविन्द कुमार पाण्डेय के निर्देश पर नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई संपन्न हुई। इस दौरान लेखपाल अनुपम कुमार, अरविन्द कुमार गौतम, विनय पाल तथा थाना कृष्णानगर पुलिस की टीम मौजूद रही।
अधिकारियों की टीम ने खसरा संख्या-401 की 200 वर्गफुट भूमि और खसरा संख्या-554 की 13,562 वर्गफुट भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को शांतिपूर्वक ढंग से हटवाया।
कुल मिलाकर 13,762 वर्गफुट भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है, जिसकी बाजारू कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है।
-
ग्राम अलीनगर सुनहरा, सरोजनी नगर में कार्रवाई
-
13,762 वर्गफुट भूमि से अवैध कब्जे हटे
-
बाजार मूल्य लगभग ₹1.10 करोड़
-
पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से कार्रवाई



