एलडीए का चला मड़ियांव, काकोरी,बीकेटी में चला बुलडोजर एक अवैध निर्माण भी सील

मड़ियांव, बीकेटी और काकोरी में चार अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, सरोजनीनगर में एक अवैध निर्माण सील
लखनऊ, 14 अगस्त 2025 — लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। प्रवर्तन जोन-3 और जोन-4 की टीमों ने मड़ियांव, बीकेटी और काकोरी क्षेत्र में कुल 4 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया, जबकि सरोजनीनगर के मुरली विहार में एक अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।
जोन-4 की कार्रवाई

जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि मड़ियांव के फैजुल्लागंज में गिरधर गोपाल व अन्य द्वारा धर्मकांटा के सामने लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह, बीकेटी में चंद्रिका देवी मंदिर रोड स्थित आर्शीवाद कोल्ड स्टोरेज के पास अनिल कुमार व अशोक कुमार द्वारा करीब 3 बीघा में अवैध प्लाटिंग हो रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इन दोनों प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
जोन-3 की कार्रवाई
जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे के अनुसार, काकोरी के ग्राम सकरा में अमन रावत द्वारा 2 बीघा और नरेश कुमार व अन्य द्वारा करीब 3 बीघा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा, सरोजनीनगर के शांति नगर मुरली विहार में ऊषा पत्नी इन्द्रपाल सिंह द्वारा 2500 वर्गफुट क्षेत्र में किए जा रहे अवैध निर्माण को विहित न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सील किया गया।
एलडीए ने चेतावनी दी है कि शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



