लखनऊ-सड़क सीवर नाली न होने से बेबसी की मार झेल रहा इन्द्रप्रस्थ कालोनी का सैकड़ो परिवार
जानकीपुरम तृतीय का दर्द: स्मार्ट सिटी लखनऊ में जलभराव, कीचड़ और बेबसी

जानकीपुरम तृतीय का दर्द: स्मार्ट सिटी लखनऊ में जलभराव, कीचड़ और बेबसी
लखनऊ, 5 अगस्त 2025
“हम लखनऊ में रहते हैं, लेकिन घर से निकलने के लिए ऑटो बुक करना पड़ता है। मोटरसाइकिल निकालना मुश्किल है, रिश्तेदारों के यहां गाड़ियां खड़ी करनी पड़ रही हैं। सब कुछ होते हुए भी हम लाचार हैं…”
यह दर्द है लखनऊ के जानकीपुरम तृतीय विस्तारित वार्ड, कुर्सी रोड स्थित इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों का, जिनका जीवन आज जलभराव, सीवर और कीचड़ की गिरफ्त में फंसा हुआ है।
नाली में बहता सीवर, सड़कों पर कीचड़ का कब्जा
ज्ञान डेयरी के पीछे स्थित इस कॉलोनी की गलियों में नालियां ओवरफ्लो हो चुकी हैं, सीवर का गंदा पानी सड़कों पर फैल चुका है, प्लॉटों में जलकुंभी उग आई है और गलियों में भारी जलभराव के चलते लोग पैदल भी निकलने को मजबूर हैं।
‘ स्मार्ट सिटी’ का वादा और जमीनी हकीकत
जहां एक ओर लखनऊ को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने के दावे किए जा रहे हैं, वहीं इंद्रप्रस्थ कॉलोनी जैसे इलाके प्रशासनिक उदासीनता की भेंट चढ़ चुके हैं। कॉलोनीवासी नगर निगम से कई बार शिकायत कर चुके हैं, पर हालात जस के तस बने हैं।
बेवसी की मार झेलते परिवार
बारिश के दिनों में हालात और भी भयावह हो जाते हैं। बच्चों को स्कूल भेजना हो, बीमार को अस्पताल ले जाना हो या घर का सामान लाना हो—हर बार ऑटो बुक करना पड़ता है। मोटरसाइकिलें कीचड़ में फंसी रहती हैं और घर के बाहर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है।
नागरिकों की सीधी अपील:
कॉलोनीवासियों ने महापौर/पार्षद/नगर आयुक्त से सीधे अपील की है:
> “साहब, इधर भी ध्यान दीजिए। ये भी आपके ही नगर का हिस्सा है। हम सिर्फ सुविधाएं नहीं, जीने लायक बुनियादी हालात मांग रहे हैं।”
🔴 सवाल ये है:
क्या नगर निगम की नजर इन गलियों पर कभी पड़ेगी?
क्या इंद्रप्रस्थ कॉलोनी को भी स्मार्ट लखनऊ का हिस्सा माना जाएगा?



