अलीगंज में जर्जर बिल्डिंग गिरने की कगार पर, नगर निगम व पुलिस प्रशासन अलर्ट पर
कभी भी गिर सकती है बिल्डिंग

🏚 अलीगंज में जर्जर बिल्डिंग गिरने की कगार पर, नगर निगम व पुलिस प्रशासन अलर्ट पर
लखनऊ, 04 अगस्त 2025 | अलीगंज इलाके में स्थित एक जर्जर बिल्डिंग अचानक गिरने की कगार पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों ने इमारत के कुछ हिस्सों को टूटकर गिरते देखा और तत्काल इसकी सूचना नगर निगम को दी।
सूचना मिलते ही नगर निगम जोन-ए के जोनल अधिकारी अमरजीत यादव, अधिशासी अभियंता संजय कुमार पांडेय और अवर अभियंता विकास सिंह मौके पर पहुंच गए। नगर निगम की अभियंत्रण टीम ने स्थिति का जायजा लिया और बिल्डिंग को अत्यंत खतरनाक घोषित कर दिया।
अधिशासी अभियंता संजय पांडेय ने बताया कि “बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है। हमने उच्च प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी है और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।”
स्थानीय थाना अलीगंज की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है और इलाके को बैरिकेडिंग कर सुरक्षित किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बिल्डिंग को लेकर पहले से विवादित मामला न्यायालय में विचाराधीन है, जिस कारण से नगर निगम की ओर से कोई विधिक कार्रवाई अभी तक नहीं की जा सकी है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि जन-जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाए।
📌 स्थिति पर नजर बनी हुई है, और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राहत एवं बचाव दल को अलर्ट पर रखा गया है।



