आज LDA में शिकायतों का लगा अम्बार- मंडलायुक्त ने सुनी समस्याएं
एलडीए ऑफिस में आयोजित ‘नागरिक सुविधा दिवस’ में प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही के आदेश

एलडीए ऑफिस में आयोजित ‘नागरिक सुविधा दिवस’ में प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही के आदेश
लखनऊ, 29 जुलाई, 2025: गोमती नगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) कार्यालय में मंगलवार को आयोजित नागरिक सुविधा दिवस में मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, नगर आयुक्त गौरव कुमार, एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान कुल 93 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 17 का निस्तारण मौके पर ही किया गया। बाकी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए गए।
प्रमुख शिकायतें और कार्यवाही:
गोमती नगर विस्तार योजना में भूखण्ड संख्या- 4/डी-546 एफ पर अवैध कब्जे और अस्थायी स्ट्रक्चर का निर्माण कराया गया था। मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि एक सप्ताह के अंदर अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटवाया जाए और आवंटी को भूखण्ड पर भौतिक कब्जा दिलवाया जाए।
कानपुर रोड योजना (आशियाना) स्थित खजाना कॉम्प्लेक्स में पिछले एक वर्ष से रख-रखाव और अग्नि सुरक्षा व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ था। मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि वे जल्द ही मौके पर जाकर व्यवस्था को दुरुस्त करें। लापरवाही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश भी दिया।
ऐशबाग योजना (रामनगर कॉलोनी) में भू-माफिया द्वारा 80 भूखण्डों पर अवैध कब्जा किया गया था। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कालोनी का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यदि अवैध कब्जा पाया गया तो तत्काल प्रभाव से कब्जामुक्त अभियान चलाया जाएगा।
नागरिक सुविधा दिवस में प्राप्त शिकायतों का विवरण:
ग्रीन बेल्ट पर कब्जे को लेकर अपार्टमेंट निवासी भी मिले
जानकीपुरम स्थित सृस्टि व स्मृति अपार्टमेंट के बीच मे बन रहे कमर्शियल निर्माण को लेकर ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव व सृस्टि निवासी विवेक शर्मा ने अपार्टमेंट के पास अवैध तरीके से निर्माण कराये जाने की बात कही है उनका कहना है कि LDA ने गलत मानचित्र पास कर सड़क व ग्रीन बेल्ट में कमर्शियल प्लाट बेच दिए जिससे अपार्टमेंट के निवासी अपने आपको ठगा महसूस कर रहे, हलाकि लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने समस्या को सुना और जांच के आदेश दिए
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए): 59
नगर निगम: 23
लेसा: 05
जलकल: 06
मण्डलायुक्त ने कहा कि इन सभी शिकायतों का निस्तारण तय समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाएगा, ताकि जनता की समस्याओं का समाधान हो सके।



