लखनऊ

एलडीए ने सरगम अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए को सौंपा रख-रखाव का जिम्मा, कॉर्पस फंड में 5.5 करोड़ की सहायता

LDA वीसी ने सौंपा हैंडओवर प्रमाण पत्र

📰 एलडीए ने सरगम अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए को सौंपा रख-रखाव का जिम्मा, कॉर्पस फंड में 5.5 करोड़ की सहायता 🏢

लखनऊ, 18 जुलाई 2025
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने जानकीपुरम योजना स्थित सरगम अपार्टमेंट को विधिवत रूप से नवगठित रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को हैंडओवर कर दिया। इस अवसर पर एलडीए के उपाध्यक्ष श्री प्रथमेश कुमार ने गुरुवार को आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को हैंडओवर पत्र सौंपा।

🔹 2019 में हुआ था निर्माण, अब जिम्मेदारी आरडब्ल्यूए के पास

एलडीए के उप सचिव श्री माधवेश कुमार के अनुसार, जानकीपुरम योजना के सेक्टर-जे (विस्तार), कुर्सी रोड स्थित इस अपार्टमेंट में 07 टॉवर हैं, जिनमें 2BHK, 3BHK और 4BHK मिलाकर कुल 720 फ्लैट हैं। 2019 में निर्माण पूर्ण होने के बाद से अब तक अपार्टमेंट का अनुरक्षण कार्य एलडीए द्वारा किया जा रहा था। अब यह जिम्मेदारी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को सौंप दी गई है।

🔹 आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को सौंपा गया पत्र

इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनुरोध कुमार राय, सचिव प्रवीण कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष मुकेश तिवारी को आमंत्रित कर हैंडओवर पत्र सौंपा गया
उपाध्यक्ष श्री प्रथमेश कुमार ने कहा:

“अब अपार्टमेंट के रख-रखाव का कार्य खुद निवासियों द्वारा चुनी गई समिति के हाथों में होगा, जिससे समस्याओं का त्वरित और बेहतर समाधान हो सकेगा।”

🔹 50 लाख का कॉर्पस फंड, 5 करोड़ की एफडीआर

आरडब्ल्यूए के कॉर्पस फंड में 50 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये की एफडीआर भी दी जाएगी ताकि भविष्य में रख-रखाव कार्यों में किसी प्रकार की वित्तीय बाधा न आए।

🔹 बैठक में उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर अपर सचिव सी.पी. त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र वर्मा, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार, सहायक अभियंता गौरव सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

📌 यह हैंडओवर नगर विकास की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे स्थानीय निवासियों को अधिक भागीदारी और सुविधाएं प्राप्त होंगी।


“एलडीए ने जानकीपुरम सरगम अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए को सौंपा रख-रखाव का जिम्मा, 5.5 करोड़ की वित्तीय सहायता”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button