लखनऊ

कुकरैल नदी के दोनों किनारों पर बनेगा ‘हरित सौंदर्य पथ’ – एलडीए व नगर निगम मिलकर करेंगे कार्य

जिलाधिकारी विशाख जी ने सौमित्र वन व बेहटा नदी पुनरुद्धार कार्यों का किया निरीक्षण

Ritesh Srivastava,,,


कुकरैल नदी के दोनों किनारों पर बनेगा ‘हरित सौंदर्य पथ’ – एलडीए व नगर निगम मिलकर करेंगे कार्य

– जिलाधिकारी विशाख जी ने सौमित्र वन व बेहटा नदी पुनरुद्धार कार्यों का किया निरीक्षण

लखनऊ, 18 जुलाई 2025:
लखनऊ को और अधिक हरित और सुंदर बनाने की दिशा में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) एवं नगर निगम ने एक बड़ी योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। कुकरैल नदी के दोनों किनारों पर 550 मीटर लंबा पाथ-वे विकसित किया जाएगा, जिसके साथ वृक्षारोपण, हॉर्टीकल्चर, लैंडस्केपिंग, सौंदर्यीकरण और प्रकाश व्यवस्था की भी सुविधाएं रहेंगी। जिलाधिकारी विशाख जी0 ने शुक्रवार को अयोध्या रोड पर बन रहे सौमित्र वन का निरीक्षण कर इस महत्वाकांक्षी योजना की समीक्षा की।

सौमित्र वन – 14 एकड़ में बन रहा हरित वैभव

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अयोध्या रोड पर कुकरैल नदी के किनारे 24.7 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर 14 एकड़ क्षेत्रफल में सौमित्र वन का विकास किया जा रहा है। इसमें बच्चों के लिए किड्स ज़ोन, ग्रीन लॉन, सुंदर पथ-वे और पार्किंग की सुविधा शामिल है। पौधों की सिंचाई के लिए अंडरग्राउंड पाइपलाइन और पॉप-अप स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया गया है। पूरे वन क्षेत्र में हाईमास्ट और फसाड लाइटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है।

नदी के दोनों किनारों पर होगा समांतर विकास

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कुकरैल नदी के दोनों किनारों पर एकरूपता रखते हुए वृक्षारोपण, सुरक्षात्मक केसिंग, पाथ-वे, फ्लॉवर थीमिंग, औषधीय एवं खाद्य वन विकसित किए जाएं।

  • एक ओर कार्य करेगा LDA
  • दूसरी ओर नगर निगम करेगा विकास कार्य

उन्होंने कहा कि दोनों विभाग मिलकर समन्वय से कार्य करें, जिससे कि नदी के दोनों किनारों का सौंदर्यीकरण समान रूप से हो सके।

बेहटा नदी पुनरुद्धार के लिए दिए गए निर्देश

इसके साथ ही जिलाधिकारी विशाख जी ने बेहटा नदी के जेहटा व ककराबाद प्वाइंट का निरीक्षण कर पुनरुद्धार कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि पूरे प्रवाह क्षेत्र का क्रॉस सेक्शन सर्वे, ग्रामवार मैपिंग और अवैध अतिक्रमण की पैमाइश की जाए। साथ ही नदी प्रवाह को वर्षभर बनाए रखने के लिए चेक डैम, वॉटर स्टोरेज टैंक, रीचार्ज ज़ोन और कनेक्टेड ड्रेनों की डिसिल्टिंग सुनिश्चित की जाए।

उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी

इस निरीक्षण के दौरान LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, डीएफओ सितांशु पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, डीसी मनरेगा, एसडीएम मलिहाबाद, एलडीए के अभियंता नवनीत शर्मा, अधिशासी अभियंता संजीव गुप्ता, सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह सहित नगर निगम, वन विभाग एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


🟢 यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अग्रसर है, बल्कि लखनऊ को स्मार्ट और हरित शहर बनाने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button