लखनऊ-नगर निगम की लापरवाही से अस्पताल के सामने जलभराव, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

नगर निगम की लापरवाही से अस्पताल के सामने जलभराव, मरीजों को हो रही भारी परेशानी
‼️‼️‼️‼️‼️‼️
रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
लखनऊ। कुर्सी रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुडम्बा के सामने इन दिनों जलभराव की समस्या से मरीज और उनके तीमारदार बेहद परेशान हैं। भारी बरसात के बाद अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर पानी भर गया है, जिससे लोगों को अंदर-बाहर आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
खास बात यह है कि इस जलभराव की सूचना मिलने के बाद नगर निगम जोन-7 की टीम मौके पर पहुंची तो सही, लेकिन मात्र खानापूरी करते हुए गेट के पास मामूली सा मलबा डालकर चले गए। नतीजा यह हुआ कि न तो जल निकासी की व्यवस्था हुई, और न ही मरीजों की परेशानी कम हो सकी।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल के बाहर अधूरा पड़ा मलबा जलभराव की एक प्रमुख वजह है, जिसे हटाने या समुचित तरीके से फैलाने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन गेट पर जमा गंदा पानी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा रहा है। इसके अलावा एंबुलेंस और इमरजेंसी सेवाओं को भी आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर निगम जोन-7 की इस लापरवाही पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है और मांग की है कि जल्द से जल्द जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए और अस्पताल के बाहर पड़े अधूरे मलबे को पूरी तरह से समतल किया जाए, ताकि मरीजों को राहत मिल सके।