LDA उपाध्यक्ष ने अपार्टमेंट में विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर ठेकेदार पर लगाया 5-5 लाख का जुर्माना
🌐 लखनऊ विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई 🌐
⚡अपार्टमेंट में विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर ठेकेदार पर ₹5-5 लाख का जुर्माना⚡
लखनऊ, 1 जुलाई 2025:
कुर्सी रोड स्थित सरगम अपार्टमेंट और जनेश्वर इन्क्लेव में बिजली आपूर्ति बाधित होने के मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बड़ी कार्रवाई की है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने दोनों आवासीय परियोजनाओं में जनरेटर बैकअप न मिलने के कारण कार्यदायी संस्था मेसर्स सर्वजीत सिंह पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
क्या है मामला?
दिनांक 30 जून 2025 को उपकेंद्र में फॉल्ट आने के चलते दोनों अपार्टमेंट में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। नियमों के अनुसार, ऐसी स्थिति में डीजी सेट (जनरेटर) से पावर बैकअप दिया जाना चाहिए था, लेकिन डीजल न भरवाने की लापरवाही के चलते यह सुविधा चालू नहीं की जा सकी।
नतीजा:
लिफ्ट सेवा ठप हो गई, जलापूर्ति बाधित हुई और अपार्टमेंट में रहने वाले सैकड़ों परिवारों को असुविधा का सामना करना पड़ा। इस लापरवाही के लिए प्राधिकरण द्वारा नियुक्त ठेकेदार को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया गया है।
एलडीए उपाध्यक्ष का सख्त रुख:
प्रथमेश कुमार ने कहा कि प्राधिकरण की परियोजनाओं में सेवा गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दोनों अपार्टमेंट की रखरखाव जिम्मेदारी ठेकेदार सर्वजीत सिंह को टेंडर के माध्यम से दी गई थी।
ठेकेदार की लापरवाही के चलते लोगों को आवश्यक सेवाओं से वंचित रहना पड़ा।
भविष्य की तैयारी:
उपाध्यक्ष ने मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा को निर्देशित किया है कि वह स्वयं साइट पर जाकर निरीक्षण करें और तत्काल प्रभाव से समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएं, जिससे भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।



