लखनऊ-सृष्टि अपार्टमेंट में ओपन जिम का उद्घाटन, विधायक नीरज बोरा ने किया सपना साकार
सृष्टि अपार्टमेंट में ओपन जिम का उद्घाटन, विधायक नीरज बोरा ने किया सपना साकार
लखनऊ: उत्तरी विधानसभा क्षेत्र स्थित सृष्टि अपार्टमेंट परिसर में लंबे समय से प्रतीक्षित ओपन जिम का आज भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा उपस्थित रहे, जिन्होंने फीता काटकर जिम का शुभारंभ किया।
जिम की स्थापना लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा की गई है, जिसमें विद्युत यांत्रिक विभाग LDA के सहायक अभियंता शिवा सिंह और अवर अभियंता सुनील दत्त विशेष रूप से मौजूद रहे।

समारोह में ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा, अनुपम गुप्ता, अभिषेक सारस्वत, सैफ खान, कमलेश शर्मा, पूरन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी, क्षेत्रीय पार्षद दीपक लोधी, सतीश वर्मा, पीयूष सिंह, सनी दीक्षित और भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अपार्टमेंट के निवासी लंबे समय से ओपन जिम की मांग कर रहे थे, जिसे साकार करने में विधायक डॉ. बोरा की विशेष भूमिका रही। उन्होंने मौके पर कहा, “सुगठित और स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु यह जिम क्षेत्रवासियों के लिए एक उपहार है। हर वर्ग के लोगों को इससे लाभ मिलेगा।”
स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला और उन्होंने विधायक एवं LDA अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।



