June 16, 2025

लखनऊ- लेसा की लापरवाही 6 इंच खोदी सड़क और डाल दिया 11 हजार केवी की लाइन

‼️ब्रेकिंग न्यूज़: बिजली विभाग लेसा की लापरवाही उजागर ‼️

👉रितेश श्रीवास्तव – ऋतुराज की विशेष रिपोर्ट

जानकीपुरम, लखनऊ।
👉‼️रहीम नगर डिवीजन अंतर्गत विद्युत विभाग (लेसा) की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। नियमों को दरकिनार कर यहाँ पर 11 हजार वोल्ट की भूमिगत बिजली लाइन को बेहद सतही गहराई पर डाला जा रहा है, जिससे गंभीर हादसों का खतरा बना हुआ है।

👉मामला जानकीपुरम सेक्टर ‘आई’ स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के सामने का है, जहां मात्र 6 इंच की खोदाई कर 11 केवी की अंडरग्राउंड लाइन बिछाई जा रही है। जबकि नियमों के अनुसार इस प्रकार की उच्च वोल्टेज लाइन को कम से कम 1 मीटर गहराई में डालना अनिवार्य है।

_👉विद्यालय प्रशासन ने इस पर चिंता जताते हुए कहा है कि इतनी कम गहराई पर लाइन डालना बरसात के मौसम में बड़ा खतरा साबित हो सकता है। प्रशासन का कहना है कि इस लापरवाही से न केवल विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है, बल्कि जान-माल की भी हानि संभव है।_

👉अब सवाल यह उठता है कि—

_👉किस मानक के अंतर्गत यह कार्य किया जा रहा है?

_‼️👉क्या विभागीय अधिकारी इस लापरवाही से अनजान हैं या जानबूझकर आंख मूंदे हुए हैं?_

_‼️👉अगर भविष्य में कोई हादसा होता है, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?_

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)