लखनऊ से मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर तक चलने वाली दर्जनों AC बस कई दिनों से खराब

लखनऊ से मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर तक चलने वाली दर्जनों AC बस कई दिनों से खराब
रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
यूपी परिवहन की पिंक बस,जनरथ सहित कई बसे पुर्जे न होने के कारण महीनों से खराब, राजस्व को हो रहा नुकसान – प्रबंध निदेशक की चुप्पी पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की जनरथ, पिंक बस बीते महीनों से अवध डिपो में खड़ी है। एक पिंक बस जो मुख्यमंत्री के शहर को जाती है उस बस का गियर बॉक्स खराब हो गया है, और इसे अब तक ठीक नहीं कराया गया है, जिससे विभाग को हर दिन करीब तीस हजार के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, यह बस पूर्व में भी गियर बॉक्स की समस्या से जूझ चुकी है, जिसे बनवाया गया था। लेकिन अब फिर से वही तकनीकी खराबी आने के बाद से बस बंद पड़ी है। बस का संचालन लखनऊ से गोरखपुर के रूटों पर किया जाता था और यह अच्छी कमाई करने वाली बसों में से एक थी। जानकारी के मुताबिक दर्जनों AC बसे वर्कशाप में पुर्जे के अभाव में खड़ी है।
बस से जुड़े कर्मचारी और सूत्र बताते हैं कि कंपनी सिर्फ आश्वासन दे रही है कि गियर बॉक्स मंगवाया जा रहा है या उपलब्ध नहीं है, लेकिन 9 दिनों से गाड़ी जस की तस खड़ी है।
प्रशासन की चुप्पी और कार्यवाही की कमी से सवाल उठ रहे हैं कि इस नुकसान का जिम्मेदार कौन है? क्या विभाग में गाड़ी की मरम्मत को लेकर कोई स्पष्ट प्रक्रिया नहीं है? और अगर है, तो इसमें इतनी देरी क्यों?
प्रबंध निदेशक की चुप्पी और अधिकारियों की निष्क्रियता को लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है। विभागीय लापरवाही से न केवल राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
अब देखना यह है कि संबंधित अधिकारी इस पर कब कार्रवाई करते हैं, और बस को कब तक सड़क पर वापस लाया जाता है।
—