लखनऊ–बारिश में नगर निगम का एक्शन मोड, हालात पर काबू पाने में जुटी टीमें
1 min read
बारिश में भी नगर निगम का एक्शन मोड, हालात पर काबू पाने में जुटी टीमें
लखनऊ, 11 अप्रैल – गुरुवार सुबह से हो रही तेज बारिश के बीच लखनऊ नगर निगम ने तत्परता दिखाते हुए शानदार कार्य किया है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर नगर निगम की टीमें फौरन फील्ड में एक्टिव हो गईं और जलनिकासी के साथ-साथ रास्तों को साफ कराने में जुट गईं।
बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी, वहीं कुछ जगहों पर पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए थे। लेकिन नगर निगम की फुर्तीली कार्रवाई के चलते न सिर्फ पानी निकासी शुरू हुई, बल्कि गिर चुके पेड़ों को हटाकर यातायात भी बहाल किया गया।
ZSO अधिकारियों और सफाई कर्मियों ने नालियों की सफाई, पंपिंग मशीनों से पानी निकालने और रास्तों से रुकावटें दूर करने में अहम भूमिका निभाई।
शहरवासियों ने नगर निगम की इस मुस्तैदी की सराहना करते हुए कहा कि “पहली बार बारिश में इतनी जल्दी राहत कार्य शुरू होते देखा है।”
नगर निगम की अपील है कि नागरिक खराब मौसम में सतर्क रहें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत निगम से संपर्क करें।
विकास और सेवा की दिशा में नगर निगम का यह सक्रिय कदम एक सकारात्मक संकेत है।