Up-ड्राइवर-कंडक्टर ने यात्री का “ढाई लाख रुपयों से भरा बैग लौटाया – UPSRTC की ईमानदारी सलाम के काबिल”
1 min read
यात्री का ढाई लाख रुपये से भरा बैग सकुशल लौटाया, परिवहन मंत्री ने टीम को दी बधाई
लखनऊ, 08 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की संवेदनशीलता और तत्परता ने एक बार फिर मानवता और सेवा भाव की मिसाल पेश की है। परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने एक यात्री का कीमती बैग वापस दिलाने में मदद करने के लिए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर और उनकी टीम को हार्दिक बधाई दी है।
यह घटना 7 अप्रैल की रात की है जब यात्री श्री आशीष शर्मा का बैग अलीगढ़ डिपो की बस में यात्रा के दौरान हाथरस में छूट गया। बैग में लगभग ढाई लाख रुपये की नगदी रखी थी। आगरा के सेवा प्रबंधक श्री तुलाराम वर्मा को जब रात 9:22 बजे यात्री का फोन आया, तो उन्होंने तुरंत सक्रियता दिखाई और अलीगढ़ डिपो के सेवा प्रबंधक तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से संपर्क किया। बस तब तक आगरा ISBT पहुँच चुकी थी।
सभी अधिकारियों के समन्वय और संविदा चालक सुग्रीव कुमार तथा परिचालक विजय सिंह की ईमानदारी से रात 11 बजे के करीब बैग यात्री को धनराशि सहित सकुशल सौंप दिया गया। आशीष शर्मा ने परिवहन निगम की पूरी टीम का आभार जताते हुए इस कार्य को अविस्मरणीय बताया।
परिवहन मंत्री ने कहा कि यह कृत्य निगम की सकारात्मक छवि को और भी मजबूत करती है तथा अन्य कर्मियों को भी सेवा भावना के लिए प्रेरित करती है।