मैलानी स्टेशन पर ‘रेलवे महोत्सव’ का आयोजन आज, हेरिटेज ट्रेन से बच्चों को कराई जाएगी ऐतिहासिक यात्रा
1 min read
लखनऊ, 4 अप्रैल 2025: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले मैलानी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 5 अप्रैल को ‘रेलवे महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली की कार्यकारी निदेशक (हैरिटेज) सुश्री अशिमा मेहरोत्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। उनके साथ लखनऊ मंडल के कई वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस अवसर पर मैलानी से बिछिया के बीच एक विशेष हेरिटेज मीटरगेज ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जिसमें मैलानी और आसपास के क्षेत्रों के स्कूली बच्चे यात्रा करेंगे। इस हेरिटेज ट्रेन की यात्रा के दौरान बच्चों को मैलानी रेलवे स्टेशन के ऐतिहासिक महत्व और रेलवे की समृद्ध विरासत के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
रेलवे महोत्सव का उद्देश्य बच्चों को भारतीय रेलवे की गौरवशाली विरासत से परिचित कराना है, साथ ही यह एक शैक्षिक और रोमांचकारी अनुभव भी प्रदान करेगा। कार्यक्रम के जरिए रेलवे के इतिहास को संरक्षित करने और नई पीढ़ी तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।
रेलवे प्रशासन का मानना है कि इस तरह के आयोजन से न केवल लोगों में जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि रेलवे और आमजन के बीच संबंध भी मजबूत होंगे।