लखनऊ:आगामी त्योहार को लेकर विशेष सफाई अभियान तथा फॉगिंग के निर्देश
1 min read
त्यौहारों को देखते हुए शहर में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश
-नगर आयुक्त महोदय की बैठक में स्वच्छता और फॉगिंग को लेकर बड़े फैसले
लखनऊ: त्यौहारों के मद्देनज़र शहर में स्वच्छता व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है। नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह ने गुरुवार को निगम के सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर शहर को साफ-सुथरा और मच्छर मुक्त बनाने के निर्देश दिए। इस बैठक में अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, चीफ इंजीनियर, जीएम जलकल और सीएफओ भी मौजूद रहे।
ड्रोन से होगा एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग पर विशेष जोर
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाए ताकि डेंगू, मलेरिया और अन्य जलजनित बीमारियों को रोका जा सके। इसके अलावा, शहर के सभी हॉटस्पॉट और क्रिटिकल पॉइंट्स की पहचान कर वहां पर विशेष रूप से फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव करवाने के आदेश दिए गए हैं।
आगामी त्यौहारों को देखते हुए सफाई अभियान में लाये तेजी
त्यौहारों के चलते शहर में भीड़भाड़ और गंदगी बढ़ने की संभावना को देखते हुए नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी और अपर नगर आयुक्त को विशेष सफाई ड्राइव चलाने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान के तहत बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
गोमती नदी की सफाई के भी दिए निर्देश
बैठक में गोमती नदी में जलकुंभी की समस्या पर भी चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नदी में जलकुंभी जमा न होने पाए और समय-समय पर उसकी सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि गोमती नदी का स्वच्छ और सुंदर रहना जरूरी है, क्योंकि यह शहर के पर्यावरण और जल स्रोतों के लिए अहम है।
सफाई अभियान में आम जनता से सहयोग की अपील
नगर निगम ने अपील की है कि शहर के नागरिक भी इस सफाई अभियान में सहयोग करें और त्योहारों के दौरान कूड़ा-कचरा इधर-उधर न फेंकें। इसके अलावा, नगर निगम जल्द ही जनजागरूकता अभियान भी शुरू करेगा ताकि लोग स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दे सकें।
सभी पार्षदो से संवाद कर हल करें समस्या-नगर आयुक्त
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अभियान की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में शहरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ माहौल देने के लिए निगम पूरी तरह से तैयार है। साथ ही उन्होंने समस्त अपर नगर आयुक्त से 110 वार्डों के माननीय पार्षदगणों से वार्ता कर उनके वार्ड की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए बेहतर संवाद करें।