लखनऊ-सवा करोड़ के फ्लैट पर 18 हजार् 5 सौ रुपया बकाया- नगर निगम ने जारी कर दिया कुर्की का वारंट
1 min read
सवा करोड़ के फ्लैट के पर 18,500 रु टैक्स बकाया, नगर निगम ने जारी किया कुर्की वारंट
[लखनऊ], [रितेश श्रीवास्तव] – नगर निगम ने पारिजात अपार्टमेंट के एक फ्लैट स्वामी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उनके सवा करोड़ रुपये के अधिक मूल्य के फ्लैट की कुर्की का वारंट जारी कर दिया है। यह कार्रवाई मात्र 18,500 रुपये की बकाया संपत्ति कर वसूली के लिए की गई है।
नगर निगम की चेतावनी – टैक्स नहीं भरा तो होगी कुर्की
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, बकायेदारों को पहले ही कई बार नोटिस भेजे जा चुके थे, लेकिन निर्धारित समय तक कर जमा न करने पर सीलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है।
नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा,
“जो व्यक्ति सवा करोड़ रुपये के फ्लैट में रह सकता है, क्या वह 18,500 रुपये का टैक्स नहीं भर सकता? बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भुगतान न करने पर कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाती है।”
बकायेदारों के लिए सख्त रुख
नगर निगम ने चेतावनी दी है कि शहर में ऐसे अन्य संपत्ति कर बकायेदारों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। जो लोग तय समय सीमा में कर का भुगतान नहीं करेंगे, उनकी संपत्तियों पर कुर्की की तलवार लटक सकती है।
नगर निगम की इस कार्रवाई से शहर के अन्य बकायेदारों में भी हड़कंप मच गया है। अब देखना यह होगा कि संबंधित फ्लैट स्वामी इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं—क्या वे जल्द टैक्स भरकर कुर्की से बचेंगे या फिर कानूनी लड़ाई के लिए तैयार होंगे?