देश-विदेशलखनऊ

जानकीपुरम का खेल मैदान का जल्द होगा कायाकल्प-LDA वीसी ने कहा 1 करोड़ खर्च कर संवारेंगे ग्राउंड

जानकीपुरम के सेक्टर-जे में संवरेगा खेल मैदान, एक करोड़ की लागत से होगा सौंदर्यीकरण

लखनऊ। जानकीपुरम योजना के सेक्टर-जे में वर्षों से उपेक्षित खेल मैदान अब जल्द ही नया रूप लेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने इस संबंध में जन सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्र पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अवैध कब्जा हटाने और खेल मैदान के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में आया मामला, मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

बुधवार को आयोजित जनता दर्शन में ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के पदाधिकारियों ने खेल मैदान की दुर्दशा की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मैदान पर अवैध कब्जे और कूड़े-गंदगी के कारण यह अनुपयोगी हो गया है। इस पर LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि खेल मैदान का सर्वेक्षण कराया गया है और सुविधाओं के उच्चीकरण व सौंदर्यीकरण पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च होंगे।

अवैध कब्जा और गंदगी होगी दूर, अवस्थापना निधि से होगा विकास कार्य

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराकर अवस्थापना निधि से इसके सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों के निर्देश दिए हैं। इस दौरान LDA सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा समेत अन्य अधिकारी और अभियंता मौजूद रहे।

31 मामलों में 09 का मौके पर निस्तारण

जनसुनवाई में कुल 31 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 09 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों के समाधान के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है।

खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी

क्षेत्रीय निवासियों और खेल प्रेमियों के लिए यह खबर राहतभरी है, क्योंकि खेल मैदान के सौंदर्यीकरण से युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button