लखनऊ-कुर्सी रोड की ट्रैफिक व्यवस्था..ध्वस्त..तीन थाना क्षेत्रों की सरहद..मात्र एक पुलिस कर्मी तैनात

कुर्सी रोड की ट्रैफिक व्यवस्था..ध्वस्त..तीन थाना क्षेत्रों की सरहद..मात्र एक पुलिस कर्मी तैनात
स्कूली छात्र छात्राओं के साथ साथ आम नागरिक,राहगीर हो रहे..परेशान..श्रीमान
पूरी सड़क पर अवैध ठेले/खोमचे वालों के साथ बेतरतीब खड़े… ई रिक्शा,ऑटो टेम्पो हुए…काबिज..
यह खबर लखनऊ के समाजसेवी विवेक शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से संबंधित अधिकारियों को ट्वीट किया है और उनको अवगत कराया है की टेढ़ी पुलिया पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे राहगीर स्कूली बच्चों एंबुलेंस तथा आवश्यक सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो रही है जिसको लेकर के ट्रैफिक विभाग विफल दिख रहा है ऐसे में इस स्थान पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से समुचित व्यवस्था की जानी आवश्यक है।
आपको बता दे की टेढ़ी पुलिया से इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ जाने वाली सड़क कुछ दिन पहले अचानक पाताल बन गई थी जिसके बाद इस चौराहे से डायवर्जन कर दिया गया था जिसके बाद से यहां पर विकास नगर तरफ से आने वाले वाहन रॉन्ग साइड होकर के इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ जा रहे हैं जो कि जाम का कारण बन रहा है लखनऊ ट्रैफिक विभाग कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पा रहा है जो जाम का मुख्य कारण बन रहा है ऐसे में लखनऊ के समाजसेवी विवेक शर्मा ने ट्रैफिक विभाग को ट्विटर कर इस समस्या से निजात दिलाने के लिए निवेदन किया है अब देखना यह होगा कि जो जाम की स्थिति है वह इसी तरह रहती है या क्षेत्रीय थाना गुडंबा व विकास नगर की तरह संबंधित विभाग भी अपनी उदासीनता दिखाते रहते है।