February 5, 2025

लखनऊ- ऐशबाग वार्ड में पार्षद संदीप शर्मा ने माँ की पुण्यतिथि पर सैकड़ों लोगों को वितरित किए कम्बल

1 min read

लखनऊ- ऐशबाग वार्ड में पार्षद संदीप शर्मा ने माँ की पुण्यतिथि पर सैकड़ों लोगों को वितरित किए कम्बल

रितेश श्रीवास्तव

लखनऊ के ऐशबाग वार्ड के पार्षद संदीप शर्मा ने अपनी माता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने सैकड़ों जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके। इस आयोजन में भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और उन्होंने पार्षद संदीप शर्मा के साथ मिलकर माँ को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह कार्यक्रम आज दोपहर 1 बजे आयोजित हुआ, जिसमें कुल 300 कम्बल वितरित किए गए। इस अवसर पर श्रीमती शशि गुप्ता जी (पूर्व पार्षद), सुश्री वंदना शर्मा जी (प्रधानाचार्य), श्रीमती शिखा शर्मा, श्रीमती किरन शर्मा, पूर्व पार्षद साकेत शर्मा, श्री महेन्द्र शर्मा, संजीव शर्मा, अखिल अग्रवाल, बॉबी गोस्वामी, श्री पृथ्वी नाथ शर्मा, श्री उमेश गुप्ता जी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पार्षद संदीप शर्मा ने इस आयोजन के दौरान कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वे अपनी माँ की पुण्यतिथि पर समाज की सेवा कर पा रहे हैं। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज सेवा के ऐसे कार्य आगे भी जारी रहेंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *