February 17, 2025

लखनऊ-यूपी महोत्सव अब 27 जनवरी तक संडे को उमड़ी भारी भीड़

1 min read

 

यूपी महोत्सव अब 27 जनवरी तक
संडे को उमड़ी भारी भीड़

प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे 17वें यूपी महोत्सव, सेक्टर ई कमर्शियल पॉकेट ग्राउंड अलीगंज लखनऊ मे 15 दिसंबर से आरंभ होकर 13 जनवरी तक चलने वाले महोत्सव को 27 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है। अत्यधिक ठंड और खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए यूपी महोत्सव में आये स्टॉल धारकों, झूलों और दुकानदारों को ध्यान में रखते हुये यूपी महोत्सव की तिथि को आगे बढ़कर 27 जनवरी 2025 तक किया गया है।

यूपी महोत्सव की लोकप्रियता अब लखनऊ से होकर यूपी के साथ-साथ पूरे देश में शुमार हो गई है। यूपी महोत्सव अपने आप में एक ब्रांड बन गया है। 28 राज्यों के उत्पाद ओडीओपी के तहत एक जिला एक उत्पाद के दुकानदार, कालीन, कारपेट, कंबल, जरूरत का हर सामान उचित मूल्य पर यूपी महोत्सव में उपलब्ध होता है। जहां एक तरफ लोग झूले पर मस्ती और खरीदारी करने आते हैं, वहीं फूड स्टालों पर भी स्वादिष्ट भोजनों के लिए लोग काफी आकर्षित होते हैं। 17 सालों में यूपी महोत्सव ने लखनऊ की जनता के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष एन बी सिंह महोत्सव में आए सभी लोग का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया।

मोबाइल- 9415273448

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *