लखनऊ के रहमान खेडा में बाघ का खौफ बरकरार, पकड़ने के लिए हनी ट्रैप जाल की तैयारी

*रितेश श्रीवास्तव*
लखनऊ के रहमान खेडा क्षेत्र में बाघ का आतंक अभी भी बरकरार है। हाल ही में वन विभाग के ट्रैप कैमरे में जंगल से भागा हुआ बाघ कैद हुआ। इस बाघ ने एक भैंस के बच्चे का शिकार कर जंगल की ओर भागते समय कैमरे में अपनी तस्वीरें छोड़ी।
बाघ को पकड़ने के लिए अब वन विभाग ने नया रणनीति तैयार किया है। बाघ को जाल में फंसाने के लिए हनी ट्रैप की योजना बनाई गई है। इसके अलावा, बाघ को ललचाने के लिए बाघिन की आवाज रिकॉर्ड कर लाउडस्पीकर के माध्यम से उसे जंगल के नजदीक बुलाने की तैयारी की जा रही है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह बाघ क्षेत्र में लगातार खतरा पैदा कर रहा है और इसे पकड़ने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हनी ट्रैप के जरिए बाघ को धरने की अंतिम उम्मीद अब वन विभाग के पास बची है।