लखनऊ मंडलायुक्त की टीम ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात-CM ने सभी के कार्यो को सराहा
1 min readलखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नए साल की बधाई देने पहुंचे लखनऊ मण्डल के अधिकारी
आज लखनऊ मण्डल के प्रमुख अधिकारी लखनऊ मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और लखनऊ विकास प्राधिकरण के VC प्रथमेश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान सभी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नए वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी और उन्हें एक विशेष कैलेंडर भी भेंट किया।
इस मुलाकात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए लखनऊ मण्डल के समग्र विकास की दिशा में उनके योगदान को सराहा। साथ ही, उन्होंने सभी को नए साल में नई उमंग और उत्साह के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।