वाराणसी नगर निगम में हुआ स्वच्छता मार्गदर्शक कार्यक्रम” का वर्कशाप सिखाई गयी ये बाते
1 min readवाराणसी नगर निगम में हुआ स्वच्छता मार्गदर्शक कार्यक्रम” का वर्कशाप सिखाई गयी ये बाते
वाराणसी नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय 2.0 के अन्तर्गत “स्वच्छता मार्गदर्शक कार्यक्रम” का 02 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन नगर निगम वाराणसी मुख्यालय स्थित सभागार में किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जी०आई०जेड० इण्डिया एवं अखिल भारतीय स्थानीय स्वशासन संस्थान (AIILSG) के संयुक्त रूप आयोजित किया गय था। प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय 2.0 के लिए अद्यतन दिशा-निर्देशों पर प्रशिक्षित करना था।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में वाराणसी नगर निगम के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं सुपरवाइजरों सहित कुल 120 अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा प्रशिक्षक द्वारा उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान कही गयी मुख्य बातें
1. शहरी क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धनः स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के अनुरूप प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन पर जोर देना।
2. स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की गाइड लाइनः स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के लिए मानदंडों पर मार्गदर्शन।
3. ओ०डी०एफ०++ (खुले में शौच मुक्त) तथा जी०एफ०सी० (कचरा मुक्त शहर) मानदंडः इन मानदंडों को प्राप्त करने के लिए मानदंड।