एलडीएः अलीगंज व मड़ियांव में अवैध रूप से किये जा रहे तीन व्यावसायिक निर्माण सील
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने की कार्यवाही
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने अलीगंज व मड़ियांव क्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान अवैध तरीके से किये जा रहे तीन व्यावसयिक निर्माणों को सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि मेसर्स कृष्ण एसोसिएट के संजय टुटेजा व अन्य द्वारा अलीगंज के सेक्टर-जे में भूखण्ड संख्या-6 पर लगभग 660 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, विपिन अग्रवाल व अन्य द्वारा मड़ियांव में आई0आई0एम0 रोड स्थित मुतक्कीपुर में एम0बी0 प्लाजा के पास लगभग 3200 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। उक्त दोनों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे।
इसके अलावा अशोक चावला, निशि चावला व अन्य द्वारा अलीगंज के सेक्टर-एच में भूखण्ड संख्या-बी-1/33 पर लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए परिसर को पूर्व में सील किया गया था। उक्त प्रकरण में निर्माणकर्ता द्वारा स्वीकृत कराये गये शमन मानचित्र में दर्शित अशमनीय भाग को हटाने के लिए विहित न्यायालय द्वारा परिसर को एक माह के लिए सीलमुक्त किया गया था। लेकिन, निर्माणकर्ता द्वारा अशमनीय भाग को हटाये बिना स्थल पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिस पर निर्माणाधीन भवन को पुनः सील करने के आदेश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में शनिवार को सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व सत्यवीर द्वारा तीनों भवनों को सील कर दिया गया।