एलडीएः गुड़म्बा में अवैध रूप से निर्मित पेट्रोल पम्प, मड़ियांव में व्यावसायिक काॅम्पलेक्स सील
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-4 एवं जोन-5 की टीम ने की कार्यवाही
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्यवाही की। इसके अंतर्गत गुड़म्बा में कुर्सी रोड पर अवैध तरीके से बनाये गये एक पेट्रोल पम्प को सील किया गया। वहीं, मड़ियांव के फैजुल्लागंज में एक निर्माणाधीन काॅम्पलेक्स पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि डाॅ0 आलोक कुमार व अन्य द्वारा कुर्सी रोड स्थित ग्राम-पैकरामऊ में लगभग 464 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर विशाल एनर्जी स्टेशन नाम से पेट्रोल पम्प का निर्माण करवाया गया था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये गये उक्त निर्माण कार्य के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए कार्यवाही के आदेश पारित किये गये थे। उक्त प्रकरण में विपक्षी ने शासन में अपील दाखिल की थी, जिसे अब शासन ने खारिज कर दिया। इससे विहित प्राधिकारी न्यायालय द्वारा पूर्व में जारी आदेश प्रभावी हो गये। जिसके अनुपालन में शनिवार को सहायक अभियंता प्रवीण कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी व शिवकुंवर द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से पेट्रोल पम्प को सील कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि राम आसरे मिश्रा व अन्य द्वारा मड़ियांव के फैजुल्लागंज-द्वितीय में जी0पी0एम0 पब्लिक स्कूल, सत्संग तिराहे के पास लगभग 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इस निर्माण कार्य के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में अवर अभियंता भरत पाण्डेय, राकेश कुमार व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस बल के सहयोग से उक्त बिल्डिंग को सील कर दिया गया।