December 3, 2024

Lucknow- तीसरे बड़े मंगल पर रिकार्ड तोड़ लगे भंडारे

1 min read

तीसरे बड़े मंगल पर रिकार्ड तोड़ लगे भंडारे

लखनऊ-

राजधानी लखनऊ में आज तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर जगह जगह भण्डारे का आयोजन हुआ , भीषण गर्मी में भी आज भण्डारे पिछले मंगल का रिकार्ड तोड़ते हुए लगे,

ज्यादातर हनुमान जी के मंदिरों में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही, वर्ष में एक बार ज्येष्ठ माह में बड़े मंगल के अवसर पर लखनऊ में भंडारा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है ,

पहले यह संख्या दर्जनों में होती थी लेकिन अब अगर बात की जाय तो सैकड़ो नही हजारों की संख्या में शहर में भंडारे होने लगे-पहले इन भंडारे का आयोजन ब्यापारी राजनैतिक या जिनकी मान्यता पूरी होती थी वह लोग करते थे लेकिन आज की बात करे तो आस्था का ग्राफ बढ़कर हजारों हो गया है,, वही अब इन आयोजनों से बड़े बड़े अपार्टमेंटों में रहने वाले भी अछूते नही है’ ,

कही न कही एक दूसरे का आस्था के प्रति झुकाव देख कर लोगो मे इन आयोजनों का जज्बा जगा है, वही आज तीसरे बड़े मंगल पर राजधानी लखनऊ में स्थित बड़ी बड़ी इमारतों में रहने वाले लोगो ने भव्य भंडारा कराया — मुख्यतः इस भंडारे के आयोजन में अवध विहार योजना स्थित,सरयू इन्क्लेव, गोमती नगर स्थित नेहरू इन्क्लेव, गोमती नगर विस्तार स्थित यमुना अपार्टमेंट, सीतापुर रोड स्थित सोपान इन्क्लेव, कुर्सी रोड स्थित सृस्टि,स्मृति के निवासियों ने अपने अपने अपार्टमेंटों के सामने भव्य भंडारा कराया,

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *