November 21, 2024

विधायक योगेश शुक्ला के हस्तक्षेप पर -इलाके से रोड नही तो वोट नही का पोस्टर हटा

1 min read

 

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज

 

वैसे तो राजधानी लखनऊ के कई वार्डो का हाल बेहाल है लेकिन हम जिस वार्ड की बात कर रहे हैं उस वार्ड का नाम शहीद भगत सिंह वार्ड है इस वार्ड के अंतर्गत आने वाले मायावती कॉलोनी मोहल्ले में तकरीबन दशकों से सड़क की व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से आए दिन इलाके में रहने वाले लोग काफी परेशान रहते हैं ,अगर इलाके के निवासियों की माने तो बारिस के समय घर से निकलना दूभर हो जाता है ,जिससे कई बार बच्चे कच्ची सड़क पर फिसल कर गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं, कई वर्षों से इलाके के लोग राह देख रहे थे कि कोई नेता या कोई संबंधित नगर निगम का अधिकारी आएगा और उनकी इस समस्या का समाधान निकालेगा लेकिन समय बीतता गया इनकी सुधि लेने कोई अधिकारी नहीं आया,,

 

थक हार इलाके के लोगों ने अपने-अपने दरवाजे पर रोड नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड चस्पा कर दिया इसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए,, मामला सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर वायरल होने लगा आनंद-फानन में इलाके के पार्षद पति अरविंद यादव क्षेत्र में जाते हैं और जनता को समझाते हैं , कि अभी लोक सभा चुनाव की वजह से आचार संहिता चल रही है जिसकी वजह से कोई कार्य नही कराया जा सकता,आश्वाशन देते हुए पार्षद पति ने अचार सहिंता समाप्त होने के बाद ज कार्यवाही की बात कही ,

 

 

हालांकि इलाके की जनता को इतनी बार केवल आश्वासन ही मिला जिसकी वजह से उनका नेताओ पर भरोसा कर पाना मुमकिन था जिसकी वजह से वह अधिकारियों से ही बात करने की बात पर अड़े हुए थे।

उनका कहना था कि जब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं आएगा वह वोट का बहिष्कार करेंगे मामला बढ़ता देख प्रशासन के हाथ पांव फूलते जा रहे थे ,

जब कही बात नही बनी तब स्थानीय लोगो ने बहुचर्चित लखनऊ के समाज सेवी विवेक शर्मा को डिजिटल माध्यम से समस्या से अवगत कराया,जिसके बाद सदैव जनसेवा के भाव से कार्य करने वाले समाज सेवी ने क्षेत्र के लोगो की बात टेलीफोन के माध्यम से विधायक योगेश शुक्ला से कराई , जिसके बाद बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने लोगो को आश्वस्त किया कि अचार संहिता के कारण अभी नए कार्य नही कराए जा सकते चुनाव के बाद सभी समस्याए दूर की जाएंगी और मतदान करने की अपील की,

 

 

जिसके बाद लखनऊ नगर निगम जोन सात के अंतर्गत आने वाले शहीद भगत सिंह वार्ड के मायावती कॉलोनी मोहल्ले में क्षेत्र के अधिशासी अभियंता ब्रजेन्द्र पाल सहायक अभियंता संजय पाण्डेय अपनी टीम के साथ कालोनी में पहुंचते हैं , जानकारी के मुताबिक लखनऊ नगर निगम जोन सात के अधिशासी अभियंता इलाके के लोगों को समझाते रहे कि आपकी सड़क जरूर बनाई जाएगी लेकिन आप लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें हालांकि काफी मान मनौवल के बाद इलाके के लोगों ने नगर निगम के अधिशासी अभियंता पर भरोसा कर लिया है अब देखने वाली बात या होगी कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद यह सड़क बनती है या जस के तस पड़ी रहती है।।

वही लखनऊ स्थित बीकेटी विधायक , समाज सेवी विवेक शर्मा, पार्षद पति अरविंद यादव,तथा अधिशासी अभियंता नगर निगम जोन सात ने इलाके के लोगो से मतदान करने की अपील की जिसके बात लोगो ने अपने घरों के सामने से रोड नही तो वोट नही का पोस्टर हटाते हुए मतदान करने का संकल्प लिया।।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *