September 8, 2024

नेचर ग्रीन एंड टूल्स उठाएगी मथुरा में डोर- टू- डोर कूड़ा

1 min read

 

 

70 वार्डो में सफाई का कार्य होगा और तेज

 

 

मथुरा। नगर निगम के सभी सत्तर वार्डों में कूड़े के कलैक्शन एवं ट्रांसर्पोटेशन का कार्य शत-प्रतिशत रूप से किये जाने हेतु नेचर ग्रीन एण्ड टूल्स का चयन किया गया, चयनित फर्म नगर के सभी वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन करेगी और ट्रांसर्पोटेशन का कार्य करेगी।

 

 

शुभारंभ से पूर्व महापौर, नगर आयुक्त और समस्त पार्षदो का नेचर ग्रीन एण्ड टूल्स के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
महापौर विनोद अग्रवाल ने डोर टू डोर पहुंचकर कचरा कलेक्ट करने वाले वाहनों का फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और इसके साथ ही हरी झण्डी दिखाकर वाहनों को रवाना किया ।

 

इस मौके पर  अग्रवाल कहा कि अब नगर निगम में शत-प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन का कार्य सुनिश्चित होगा। वार्डों में स्वच्छता अधिक सुदृढ होगी। संस्था द्वारा प्रतिदिन वार्डों में एकत्रित होने वाले कूड़े को संग्रहित करते हुये नियत स्थान पर निस्तारण हेतु पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।
नगर आयुक्त ने बताया कि डोर टू डोर वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है। संस्था द्वारा कूड़ा कलैक्शन कार्य के अतिरिक्त मोबाइल एप तैयार किया जायेगा। उक्त एप पर कूड़ा कलैक्शन वाहनों के रूट एवं समय निर्धारित होंगे। उक्त एप पर स्थानीय लोग कूड़ा कलैक्शन वाहन की स्थिति देख सकेंगे। एप्प के माध्यम से निवासीगण कूड़ा कलैक्शन शिकायत एवं फीडबैक भी पंजीकृत करा सकेंगे। संस्था द्वारा जनसहभागिता करते हुये लोगों को कूड़े के पृथक्कीकरण एवं रख-रखाव तथा होम कम्पोस्टिक आदि तकनीकों से अवगत कराया जायेगा। एक अभिनव प्रयास यह भी किया जायेगा कि घरों एवं मंदिरों से निकलने वाली पूजा की सामग्री आदि को पृथक से कलैक्ट किया जा सके।
इस अवसर पर महापौर विनोद अग्रवाल, उपसभापति मुकेश सारस्वत , नगर आयुक्त शशांक चौधरी, प्रमोद कसेरे समाजसेवी, राजीव अग्रवाल समाजसेवी, ललित मोहन शर्मा प्रधानाचार्य बीएसए कॉलेज, पार्षद हनुमान, गुलशन, अंकुर गुर्जर, राकेश भाटिया, धनंजय लोधी, मुन्ना मालिक, श्रीमति उमा, श्रीमती सरस्वती देवी, योगेश नोहवर, लीला प्रधान, मुनेश दीक्षित, तेजवीर सिंह, निरंजन सिंह, संजय अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि तिलकवीर चौधरी, गोवर्धन, ब्रजेश अहेरिया, रामकृष्ण पाठक, दिनेश चौधरी, नगर निगम के अधिकारीगण चन्द्र प्रकाश पाठक अपर नगर आयुक्त, अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त, राकेश त्यागी सहायक नगर आयुक्त, अनुज कौशिक सहायक नगर आयुक्त, श्रीमती कल्पना सिंह चौहान सहायक नगर आयुक्त, देवेन्द्र गुहानी कर्नल, जितेन्द्र सिंह जेडएसओ, मुकेश शर्मा सीएसआई, सुरेशचंद सीएसआई, समस्त सफाई निरीक्षक, भाजपा के पदाधिकारीगण प्रदीप गोस्वामी, चिंताहरण चतुर्वेदी, प्रमोद बंसल, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, हरिओम शर्मा, राजू चौधरी, योगेश चौधरी, चंद्रपाल कुंतल, श्रीमति सुरभि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा बीके गोस्वामी द्वारा किया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *