September 8, 2024

बरसाना में टाउनशिप बनाने को भूमि अधिग्रहण पर किसान उबले, हुई नारेबाजी

1 min read

मथुरा । बरसाना में टाउनशिप विकसित के लिए किसानों के साथ सोमवार को किसानो के साथ अधिकारियों की हुई बैठक बेनतीजा रही। किसानों ने अपनी जमीन देने से इंकार करते हुए नारेबाजी की। गौरतलब रहे कि मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण राधा रानी की नगरी बरसाना में पहली टाउनशिप विकसित करने जा रहा है। इसके लिए एक सौ सत्तावन हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई है। इस जमीन में कुछ ग्राम पंचायत की जमीन संलग्न है। बाकी किसानो से अधिग्रहित होगी। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में किसानो के साथ एमवीडीए सचिव और एसडीएम गोवर्धन की बैठक हुई। किसानों के साथ विप्रा सचिव अरविन्द कुमार द्विवेदी की तहसील और नगर पंचायत प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक हुई। कुछ लोगो ने टाउनशिप निर्माण के विरोध में नारे बाजी भी की। किसान लाखन सिंह, हीरा लाल आदि ने अपनी बात सचिव के समक्ष रखी। सचिव  द्विवेदी ने सरकारी कानून के तहत सर्कल रेट के दोगुना मुआवजे देने की बात किसानो के सामने दोहराई। इस पर किसान बिगड़ गए और उन्होंने बैठक में ही नारेबाजी शुरू कर दी। किसानो का आक्रोश देख अधिकारियों के होश फाखता होने लगे।

 

विप्रा सचिव अरविंद द्विवेदी ने किसानो को समझाना शुरू किया, कहा टाउनशिप के बनने से बरसाना का चहुँमुखी विकास होगा। आय के साधन सृजित होंगे। रोजगार के नए अवसर होंगे। इन बातों से किसान संतुष्ट नहीं हुए और नारेबाजी करते हुए बैठक छोड़कर चले गए। इस दौरान तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल, बरसाना नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनधि पदम सिंह फाेजी सहित करीब 200 किसान मौजूद रहे। बैठक के संबंध में प्राधिकरण सचिव अरविंद द्विवेदी ने बताया कि किसानो को वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *