उत्तर प्रदेशमथुरा

MATHURA:बरसाना में एमवीडीए ने ध्वस्त कराई अवैध कॉलोनियां

बरसाना में एमवीडीए ने ध्वस्त कराई अवैध कॉलोनियां
——————————————–
विकसित की जा रहीं मानक विहीन कॉलोनियों पर की तोडफोड की कार्यवाही

पवन शर्मा- स्टार न्यूज़ भारत

मथुरा। अवैध तरीके से बनाई जा रही कॉलोनीयों के विरुद्ध एमवीडीए का महाबली गरजने लगा है। बुधवार को बरसाना में इस तरह की कई कॉलोनियां विकास प्राधिकरण के महाबली का शिकार बनी। धार्मिक स्थल होने के कारण
बरसाना में प्लाट व कालोनियों का धंधा जोर पकड़ रहा है। गली गली प्रोपर्टी डीलर खड़े हो गए हैं। लेकिन जैसे ही कार्यवाई का मौका आता है प्रॉपर्टी डीलर प्लाट मालिक को छोड़ कर भाग जाते हैं।

गोवर्धन रोड स्थित गुड्डू सेठ की अवैध कालोनी दो हेक्टेयर में विकसित की जा रही थी। एमवीडीए के अधिकारियों ने कॉलोनी को ध्वस्त करा दिया। निर्माण मिले उन्हें जेसीबी की मदद से
ध्वस्त करा दिया । इस दौरान एसडीएम गोवर्धन एव स्थानीय पुलिस ,सहायक अभियंता भवान सिंह ,अवर अभियंता दीप शिखर गुप्ता ,मनीष तिवारी एव अन्य लोग मौजूद रहे। कॉलोनी को ध्वस्त कराने की कार्यवाई प्राधिकरण सचिव अरविंद द्विवेदी के निर्देश पर ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने करायी ।

प्लॉट्स की बाउंड्री वॉल,खडे़ पिलर आदि तोड़े गए।
कालोनी का रास्ता बुलडोजर से खोदकर अवरुद्ध किया गया। सूत्र बताते है कि अभी एक दर्जन कालोनियां एमवीडीए के निशाने पर है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button