Lucknow ,समाज सेवी ने अपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारियों को बाटे कम्बल
1 min readराजधानी लखनऊ में बढ़ती ठंड को लेकर लगातार नगर निगम तथा कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े समाज सेवी जरूरतमंदों तक राहत की सामग्री पहुँचा रहे है, नगर निगम की बात की जाए तो जगह जगह शेल्टर होम ,रैन बसेरा के जरिये अलाव के जरिये राहत पहुचाने का काम किया जा रहा है । कोई भी खुले में सड़क पर न सोए इसके लिए खुद नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह शहर में भ्रमण कर लोगो को शेल्टर होम तक पहुँचा रहे है।
ऐसे में समाज सेवी भी लगातार जरूरतमंदों तक ठंड से बचने के लिए अलाव तथा कम्बल वितरित करते नजर आए, राजधानी लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित सृस्टि अपार्टमेंट् के निवासी विवेक शर्मा तथा
-बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति तंबौर सीतापुर के अध्यक्ष विजय सिंह ने मिलकर अपार्टमेंट में काम करने वाले 20 जरूरत मंदो को कम्बल वितरित किये, समाज सेवी के हाथों अपार्टमेंट में काम करने वाले प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, गार्ड,माली ,सफाई कर्मी आदि को ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरित किया गया वही सीतापुर निवासी समाज सेवी विजय सिंह ने भी सभी कर्मचारियों को कम्बल वितरित किया।