उत्तर प्रदेश की संस्कृति क़ो समेटे उत्तर प्रदेश महोत्सव अनूठा संगम है – आईपीएस अलोक श्रीवास्तव
1 min read
लखनऊ 17 जनवरी। सृजन फाउंडेशन द्वारा आयोजित 20 दिवसीय उत्तर प्रदेश महोत्सव 2024 मे आज सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अमित सक्सेना, मुख्य अतिथि आईपीएस आलोक श्रीवास्तव, डॉ अर्चना सक्सेना, राजेश राज गुप्ता, पंकज तिवारी, रोमा श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मोहन, अजय यादव, स्वाति जैन, पारुल श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी मुकेश मिश्रा व महोत्सव पदाधिकारीयों ने प्रभु हनुमान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।मुख्य अतिथि आईपीएस अलोक श्रीवास्तव ने कहा की सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अमित सक्सेना द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित उत्तर प्रदेश महोत्सव अपने मे सभी संस्कृति क़ो समेटे एक अनूठा आयोजन है।
8 वां उत्तर प्रदेश महोत्सव मे सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन द्वारा आयोजित ( शो योर टेलेन्ट) का आयोजन किया जिसकी शुरूआत गोरखपुर से आये योद्धा डांस क्लब द्वारा भारत के सभी मुख्य त्योहारो पर पर अधारित नृत्य पर सामुहिक प्रस्तुति से हुई। उसके बाद अनन्या वर्मा द्वारा सजना हे मुझे गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम मे पुरे देश से आये 40 प्रतिभागियों ने बढ – चढ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत (नृत्य , गायन, माॅडलिंग) की प्रस्तुतीया दी गई। इस कार्यक्रम मे चयनित होने वाले बच्चो को सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन अपने अगले कार्यक्रम (फेस ऑफ भारत मे) एक मौका देगा ताकि उन बच्चो की प्रतीभा को आगे लाने मे ओर सहयोग कर सके। सह आयोजक मे फनजिंग प्ले स्कूल की संचालिका मनीषा जैन और उनके साथ विनय गुप्ता , अनुराधा अग्रवाल उपस्थित रही।
30 जनवरी तक चलने वाले उत्तर प्रदेश महोत्सव जो की जानकीपुरम 60 फुटा रोड पर स्थित भुइन देवी मंदिर के पास बंधुजी उत्सव वाटिका में चल रहा है मे दिनों दिन लोगों की भीड़ उमड़ती जा रही है। महोत्सव घूमने आये लोगों ने बताया की उत्तर प्रदेश महोत्सव मे आकर प्रदेश की सभी चीज़े एक जगह ही उपलब्ध हो रहीं है। महोत्सव के आयोजक डॉक्टर अमित सक्सेना ने बताया कि उत्तर प्रदेश समेत देश की संस्कृति को समेटे इस महोत्सव में सभी राज्यों की कलाकृतियां उनकी प्रमुख वस्तुएं तथा उत्तर प्रदेश के सभी राज्यों की प्रमुख खाने पीने की चीजों के स्टॉल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने है जैसे-जैसे महोत्सव आगे बढ़ रहा है लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है। महोत्सव मे कार्यक्रम का संचालन विजय गुप्ता व शैलेन्द्र ने किया।