समाज सेवी विवेक शर्मा ने की मुख्यमंत्री पोर्टल पर की अंधरे की शिकायत- 22 दिन में ही जगमग हुआ इलाका
1 min readमुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत से जगमग हुआ इलाका-लगाई गई स्ट्रीट लाइट
लखनऊ-
राजधानी लखनऊ के अलीगंज इलाके में कई वर्षों से मार्ग प्रकाश की ब्यवस्था न होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था, आपको बता दे कि लखनऊ के अलीगंज स्थित गोयल चौराहे से बेलीगारद चौराहा (केन्द्रीय विधायलय स्कूल) तक मार्ग प्रकाश की ब्यवस्था कई वर्षों से नही थी जिसकी शिकायत आस पास के लोगो ने कई बार जनप्रतिनिधियों से की थी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई , सरकार की योजना के मुताबिक शहर जगमग करने का जिम्मा नगर निगम मार्ग प्रकाश का है उसके बावजूद भी लखनऊ के कई इलाके अंधेरे में डूबे रहते है।
वही उपरोक्त इलाके में रोड लाइट न होने से महिलाओं का निकलना भी दूभर हो गया था, बार बार के शिकायत के बाद भी जब सुनवाई न हुई तो
क्षेत्र के निवासियों ने लखनऊ के समाज सेवी विवेक शर्मा से संपर्क किया और उक्त मार्ग पर रोड लाइट न होने से घटनाओं की संभावना जताते हुए मामले को जिम्मेदारों तक पहुचाने के लिए निवेदन किया , जिसके बाद समाज सेवी विवेक शर्मा ने उक्त मार्ग पर मार्ग प्रकाश ब्यवस्था न होने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करने के साथ ही नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह से की थी,
जानकारी के मुताबिक शिकायत करने के 22 दिन के भीतर ही उक्त मार्ग पर नगर आयुक्त के निर्देश पर मार्ग प्रकाश विभाग द्वारा जनहित में कदम उठाते हुए रोड लाइटे लगवा दी है जिससे अब इलाके के लोगो ने खासतौर पर महिलाओं ने राहत की सांस ली है।
नगर आयुक्त के निर्देश पर लगी लाइट
समाजसेवी द्वारा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर मार्ग प्रकाश की शिकायत का संज्ञान लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने लिया इसके बाद इलाके में मार्ग प्रकाश विभाग द्वारा लाइट लगवा कर अंधेरे को दूर किया गया।
अलीगंज इलाके की कुसुम श्रीवास्तव मनोज शुक्ला रवि सोनकर आदि ने समाज सेवी विवेक शर्मा को धन्यवाद देते हुए आभार जताया है।